T20 World Cup 2022: नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं, दोनों ही टीमों…
नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं, दोनों ही टीमों ने अपने पहले दो मैच हारे हैं, इसलिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों को अपना आखिरी मैच जीतना होगा।
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन में स्टीफ़न मायबर्ग, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे और ब्रैंडन ग्लोवर की वापसी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम में हैदर अली की जगह फखर जमान कौ मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): स्टीफ़न मायबर्ग, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, पॉल वैन मीकेरेन