जॉर्ज मुन्से के नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर स्कॉटलैंड ने होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में वेस्टइंडीज को 42 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बाच यह पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था, जिसमें स्कॉटलैंड ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ओपनिंग करते हुए मुन्से ने 53 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।
इसके जवाब में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवरों में 118 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने तीन विकेट, ब्रैड व्हील और माइकल लीस्क ने दो-दो, सफ़यान शरीफ़ और जोश डेव ने एक-एक विकेट लिए।