इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आयरलैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था, वहीं आयरलैंड को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं आयरलैंड की टीम में सिमी सिंह की जगह फियोन हैंड को मौका मिला है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टीमें इस प्रकार हैं
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड