T20 World Cup 2022: ग्लेन फिलिप्स ने ठोका तूफानी शतक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 168 रनों का लक्ष्य
ग्लेन फिलिप्स की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार (29 अक्टूबर) को सिडनी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है। फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से…
ग्लेन फिलिप्स की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार (29 अक्टूबर) को सिडनी में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है। फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह फिलिप्स का दूसरा शतक है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और पहले 3 विकेट सिर्फ 15 रन के कुल स्कोर पर गिर घए। इसके बाद फिलिप्स ने डेरिल मिचेल (22) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। फिलिप्स आखिर के ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। जिसकी बदौल न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने दो विकेट, वहीं महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, धनंजय डी सिल्वा औप वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।