T20 World Cup 2022: वसीम-शादाब के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे, पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 131 रनों का लक्ष्य
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया है। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके।…
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य दिया है। जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। देखें पूरा स्कोरकार्ड
जिम्बाब्वे की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद वसीम और शादाब ने पाकिस्तान टीम की वापसी कराई और जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट, शादाब खान ने तीनविकेट, वहीं हारिस रऊफ ने एक विकेट हासिल किया।