अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 मैच बुधवार को भारी बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसी मैदान पर इससे पहले आयरलैंड-इंग्लैंड मैच का फैसला बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर हुआ था। बारिश का असर बाद में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर भी पड़ा जिसे रद्द करना पड़ा।
बारिश के कारण एक सप्ताह में यह दूसरा मैच रद्द हुआ है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होबार्ट में मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था।
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले मैच में पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था जबकि अफगानिस्तान को इंग्लैंड से पर्थ में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
रात आठ बजकर पांच मिनट पर बारिश रूक चुकी थी और दोनों अंपायर मैदान का निरीक्षण कर रहे थे। पिच से भी कवर हटाए जा रहे थे। दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान पर अभ्यास के लिए आ चुके थे । हालांकि मैच कब शुरू होगा, टॉस कब होगा, इसकी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। यह जरूर बताया गया था कि स्थानीय समयानुसार 8.20 बजे मैदान की पुन: जांच होगी। लेकिन फिर तेज गति से बारिश आ जाने के कारण मैच को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
न्यूजीलैंड तीन अंकों और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ग्रुप एक में टॉप पर है। न्यूजीलैंड का अगला मैच शनिवार को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ है जबकि अफगानिस्तान शुक्रवार को मेलबर्न में आयरलैंड से खेलेगा।
Match abandoned!!#NZvAFG #T20WorldCup #NewZealand #Afghanistan pic.twitter.com/1lYcyvuCud
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 26, 2022