आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (26 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
बता दें कि एतेहासिल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह आयरलैंड का पहला मैच था। आयरलैंड दूसरी विदेशी टीम बनी है जिसने इस ग्राउंड पर अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही जीत हासिल की है। 37 साल पहले 1985 में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में अपना पहला मैच खेला था और जीत हासिल की थी।
बारिश से बाधित मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आय़रलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के कारण मैच रुका। उस समय डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार इंग्लैंड का स्कोर 110 रन होना चाहिए थे। अंपायरों ने बातचीत करने के बाद मैच खत्म करने का फैसला किया और आयरलैंड ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया।
Visiting teams to win their first international match at MCG:
Sri LankaAdvertisement