अफगानिस्तान से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंच सकती है T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में, जानिए पूरा समीकरण
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली जीत के साथ ही सेमीफाइनल की 2 जगहों की ग्रुप 1 लड़ाई काफी मजेदार हो गई है। ग्रुप 1 में दो मैच बचे हैं, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश। चारों ही टीम के…
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली जीत के साथ ही सेमीफाइनल की 2 जगहों की ग्रुप 1 लड़ाई काफी मजेदार हो गई है। ग्रुप 1 में दो मैच बचे हैं, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश। चारों ही टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। आइए बताते हैं ऑस्ट्रेलिया कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में।
दोनों ही टीम को सुपर 8 राउंड में एक जीत औऱ एक हार मिली है। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया को क्वीलाफाई करने के लिए भारत को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिले या फिर जीत का अंतर ज्यादा ना हो जिससे वह नेट रनरेट में ऑस्ट्रेलिया से पीछे रहे। अगर अफगानिस्तान आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा देती है औऱ भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार मिलती है तो उसका सेमीफाइनल का सपना टूट जाएगा।
Afghanistan beat Australia by 21 runs #AfgvsAus #GulbadinNaib #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/F3e4YsddAB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 23, 2024