इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने गुरुवार (20 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में दो ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। मोइन ने ओपनिंग बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को अपना शिकार बनाया।
इस एकमात्र विकेट के साथ मोईन ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोइन दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंमे टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट, वनडे में 2000 रन और 100 विकेट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 50 विकेट लेने का कारनामा किया है।
मोइन से पहले यह कारनामा सिर्फ शाकिब अल हसन ने किया था।
गौरतलब है कि इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड 17.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
3000 runs & 200 wkts in Tests
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) June 20, 2024
2000 runs & 100 wkts in ODIs
1000 runs & 50 wkts in T20Is
Moeen Ali, with his 50th T20I wicket today, joins Shakib Al Hasan in the list of players to achieve each of the above milestones.#T20WorldCup #WIvENG