WIvsBAN: तमीम,शाकिब के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए दिया 280 रन का टारगेट
23 जुलाई,(CRICKETNMORE)। तमीम इकबाल के नाबाद शतक औऱ शाकिब अल हसन की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने गुआना में खेले जा रहे पहले वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रन का टारगेट दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
तमीम इकबाल ने करियर का आठवां शतक लगाते…
23 जुलाई,(CRICKETNMORE)। तमीम इकबाल के नाबाद शतक औऱ शाकिब अल हसन की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने गुआना में खेले जा रहे पहले वनडे में मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रन का टारगेट दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
तमीम इकबाल ने करियर का आठवां शतक लगाते हुए 160 गेंदों में 10 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेली। वहीं शाकिब ने 121 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 279 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे के लिए देवेंद्र बिशू ने दो, वहीं आंद्रे रसेल औऱ जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट हासिल किया।
Bangladesh smash 43 off their last two overs to set Windies a target of 280
Tamim Iqbal stars with an anchoring innings of 130*
Follow the live blog for #WIvBAN updates https://t.co/s7FYcOxxc4 pic.twitter.com/Vmu5AYvXmP— ICC (@ICC) July 22, 2018