T20 WC 2024: टीम इंडिया ने रोमांचक जीत के साथ रचा इतिहास, पाकिस्तान को हराकर तोड़ा उसका ही रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई।…
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट गवाकर 113 रन ही बना पाई।
टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की यह सातवीं जीत है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जीत और पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 जीत दर्ज की है।
भारत की शानदार जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Most wins against an Opponent in T20 WC
7 - India vs
6 - Sri Lanka vs
6 - Pakistan vs #INDvsPAK— Ram Garapati (@srk0804) June 9, 2024