IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 202 का लक्ष्य, इन बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

Team India Post 201/6 in third t20i vs Sri Lanka
10 जनवरी,नई दिल्ली। केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 97 रन जोड़े। लेकिन धवन के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाई और संजू सैमसन (6) और श्रेयस अय्यर (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मनीष पांडे (नाबाद 31), कप्तान विराट कोहली (26) और शार्दुल ठाकुर (नाबाद 22) रन की तेजतर्रार पारियों से मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान 201 रन बनाए।
श्रीलंका के लिए चाइनामैन गेंदबाज लक्षन संदाकन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi