ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (1 जनवरी) को भारतीय टीम की घोषणा की। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में लगी चोट के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने उमेश की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया है। वहीं दांए हाथ की कलाई में चोट लगने के कारण बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।
शमी और उमेश दोनों बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में चोट से उभरने के लिए रिहैब में जाएंगे।
NEWS: T Natarajan to replace Umesh Yadav in India’s Test squad. #TeamIndia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) January 1, 2021
Details https://t.co/JeZLOQaER3 pic.twitter.com/G9oXK5MQUE
वहीं अपनी क्वारंटीन खत्म कर रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं और आखिरी दो टेस्ट में वह टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा टीम के उप-कप्तान थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह , नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन
Hitman!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 1, 2021
.
.#RohitSharma #AUSvIND pic.twitter.com/PaOLFng3Zz