केएल राहुल को इस कारण मिली टीम इंडिया में जगह, इस क्रम पर कर सकते हैं वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया।
आपको बता दें कि केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल…
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया।
आपको बता दें कि केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है। इस मौके पर चयनकर्ताओं ने कहा कि केएल राहुल विकल्प ओपनर के तौर पर शामिल है और यदि टीम मैनेजमेंट चाहेगी तो नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।