IPL2019 schedule: इस टीम ने हैरान करते हुए खेले हैं सबसे ज्यादा आईपीएल के ओपनिंग मैच
19 फरवरी। चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2019 के पहले मुकाबले में बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लीग के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा…
19 फरवरी। चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2019 के पहले मुकाबले में बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए लीग के पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम की घोषणा की है, जिसमें 23 मार्च से पांच अप्रैल तक 8 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे।
आपको बता दें कि सीएसकी की टीम आईपीएल के इतिहास में पांचवीं दफा ओपनिंग मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।
इसके साथ - साथ आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ऐसी टीम हैं जिसने आईपीएल ओपनिंग मैच सबसे ज्यादा यानि 6 दफा खेलने का गौरव प्राप्त किया है तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 ओपनिंग मैच खेलने में सफल रही है।
सीएसके की टीम 5, आरसीबी 3, दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेययरडेविल्स 1), राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स1 , सनराइजर्स हैदाराबद एक दफा ओपनिंग मैच खेली है।