WATCH: सब कुछ छोड़ो और टेम्बा बावुमा को देखो, पाकिस्तान को हराने के बाद देखने लायक था जश्न
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान के लिए ये…
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि पाकिस्तान के लिए ये लगातार चौथी हार थी और अब उनके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 270 रन बनाए थे और जवाब में साउथ अफ्रीका ने गिरते-पड़ते 47.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल करके रोमांचक जीत हासिल कर ली।