ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 27 मुकाबला शुक्रवार (28 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (David Warner) और हेड (Travis Head) की जोड़ी ने तूफानी शुरुआती दिलवाई। इस मैच में हेड और वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर में 175 रनों की तूफानी साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के 4D प्लेयर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने कमाल करके ऑस्ट्रेलिया को झटके दिये।
जी हां, जहां एक तरफ कीवी टीम के मुख्य गेंदबाज़ मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों के सामने संघर्ष कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ग्लेन फिलिप्स ने इन दोनों ही बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। सबसे पहले फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए 19वां ओवर करते हुए तेजी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे वॉर्नर को अपने स्पिनर के जाल में फंसाया और खुद उनका कैच पकड़कर न्यूजीलैंड को सफलता दिलवाई।