ट्रेविस हेड की धमाकेदार वापसी कर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शनिवार (28 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने 67 गेंदों मे 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 की पारी खेली।
वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच…
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शनिवार (28 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हेड ने 67 गेंदों मे 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 109 की पारी खेली।
वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे हेड ने 59 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा हेड ने वर्ल्ड कप डेब्यू में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू पर शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ट्रेवर चैपल, ज्यॉफ मार्श, एंड्रयू साइमंड्स और एरॉन फिंच ने यह कारनामा किया था।
इस मुकाबले में हेड ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर 19.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े।