नई दिल्ली, 18 जुलाई| भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उम्मीद है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा करने की पूरी काबिलियत है। ब्रॉड को साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली थी। इस मैच में विंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।
तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रॉड की चाल में अलग बात है और मुझे लग रहा है कि वह मैदान पर काफी कुछ कर दिखाने के मूड़ में हैं।"
There is a spring in @StuartBroad8’s walk and I have a feeling that he is out on the field with plenty to show. #ENGvWI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 17, 2020
पहले टेस्ट में न चुने जाने के बाद ब्रॉड काफी निराश थे और गुस्से में भी। उन्होंने इस बात को कबूला भी था कि वह चयन न होने से निराश, हताश और काफी गुस्से में हैं।
अब ब्रॉड को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला है तो वह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।