146 साल का हुआ टेस्ट क्रिकेट, आज ही के दिन इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था पहला टेस्ट मैच
क्रिकेट के सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को 146 साल पूरे हो गए। आज ही के दिन 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 15 से 19 मार्च के बीच खेला गया…
क्रिकेट के सबसे बड़े और पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को 146 साल पूरे हो गए। आज ही के दिन 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 15 से 19 मार्च के बीच खेला गया था। इस मैच से पहले भी क्रिकेट मैच खेले गए थे लेकिन आधिकारिक रूप से 1877 में खेले गए मेलबोर्न के मुकाबले के टेस्ट का दर्जा दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। चार्ल्स बैनरमैन ने बेहतरीन 165 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 196 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 104 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई।