हरलीन देओल की गजब फील्डिंग, बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो कर के बैटर का किया काम-तमाम,देखें VIDEO
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार (14 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में हरलीन देओल द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। हरलीन ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच पकड़ा और फिर बाउंड्री लाइन के पास से डायरेक्ट थ्रो से हुमायरा काज़ी को रनआउट…
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार (14 मार्च) को खेले गए वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबले में हरलीन देओल द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। हरलीन ने मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कैच पकड़ा और फिर बाउंड्री लाइन के पास से डायरेक्ट थ्रो से हुमायरा काज़ी को रनआउट किया।
मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने लॉन्ग ऑन के इलाके में शॉट खेला, जिसपर उन्होंने दो रन चुराने की कोशिश की। लेकिन बाउंड्री पर फुर्ती दिखाते हुए हरलीन ने गेंद पकड़ी और तुरंत नॉऩ स्ट्राईकर छोर पर थ्रो किया। उनका थ्रो आकर सीधा स्टंप पर लगा और हुमायरा काज़ी को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
इसके बाद बाउंड्री के पास हरलीन ने हरमनप्रीत की हैरतअंगेज कैच पकड़ी।
What a direct hit by Harleen Deol. Superb fielding! pic.twitter.com/M94xyhxkSa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2023