डेविड वॉर्नर को विदाई देने मैदान के अंदर पहुंचे फैंस, 80 के दशक की आ गई याद
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली और इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर के टेस्ट करियर का भी यादगार अंत हो गया। वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी…
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली और इस जीत के साथ ही डेविड वार्नर के टेस्ट करियर का भी यादगार अंत हो गया। वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 34 रन बनाए थे लेकिन पहली पारी की कमी को उन्होंने दूसरी पारी में पूरा करते हुए 56 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और उनके इस अर्द्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली।