श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत शनिवार (27 जुलाई) से हो रही है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो (Binura Fernando) का पहले मैच में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है।खबरों के मुताबिक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फ्लू है। ऐसे में बिनुरा का पल्लेकेले में होने वाले पहले मैच में खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। यह मेजबान टीम के लिए तीसरा बड़ा झटका होगा क्योंकि इससे पहले पहले नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा चोटिल होने के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
फ्लू के कारण टीम से बाहर होना तेज गेंदबाज बिनुरा के लिए भी बड़ा झटका होगा। कई चोटों के कारण बिनुरा फर्नांडो अभी तक श्रीलंकाई टीम में नियमित तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। श्रीलंका उम्मीद करेगा की बिनुरा आगामी गेम के लिए पूरी तरह से ठीक हो जाएं। इस सीरीज में श्रीलंका ने नया कप्तान नियुक्त किया है। उन्होंने वानिन्दु हसरंगा की जगह चरिथ असलंका को टी20 इंटरनेशनल का कप्तान बनाया है।
It is reported that Pacer Binura Fernando's participation in the first T20I against India tomorrow is doubtful due to the flu.#sportspavilionlk #INDvsSL #SLvsIND #danushkaaravinda pic.twitter.com/mzPwdVD5D2
— DANUSHKA ARAVINDA (@DanuskaAravinda) July 26, 2024