वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के दूसरे T20I में बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड,इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
9 मार्च,(CRICKETNMORE)। वॉर्नर पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के 182 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 45 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके चलते उसे 137 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स ने 47 गेंदों…
9 मार्च,(CRICKETNMORE)। वॉर्नर पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के 182 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 45 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके चलते उसे 137 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिए सैम बिलिंग्स ने 47 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन, वहीं जो रूट ने 40 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।
इस मुकाबले में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के कुल स्कोर से ज्यादा रन बनाए हैं।
Sam Billings - 87 (47)
Joe Root - 55 (40)
Windies - 45/10 (11.5)
This is the first ever instance in T20I cricket of two players outscoring the opposition total in the same game. #WIvENG— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 8, 2019