तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ते हुए कोहली, द्रविड़ को पछाड़ा
युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय…
युवा भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा भारतीय
Youngest Indian to Score 50+ Score against SA in SA (ODI)
— (@Shebas_10dulkar) December 21, 2023
21yr 43d - Tilak Varma*
22yr 63d - Sai Sudharsan
22yr 68d - Virat Kohli
24yr 22d - Rahul Dravid#INDvsSA
21 साल 43 दिन - तिलक वर्मा
22 साल 63 दिन - साई सुदर्शन
22 साल 68 दिन - विराट कोहली
24 साल 22 दिन - राहुल द्रविड़
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 77 गेंद का सामना करते हुए 52 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के पहले शतक (114 गेंद में 108) की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर बना दिया।