20 साल के तिलक वर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सुरेश रैना- सूर्यकुमार यादव की बराबरी की
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार (8 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तिलक ने 37 गेंदों में 4 चौको और 1 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली।
भारत के लिए पहली…
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। मंगलवार (8 अगस्त) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तिलक ने 37 गेंदों में 4 चौको और 1 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली।
भारत के लिए पहली तीन टी-20 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इस सीरीज के पहले तीन मैच में 139 रन बना चुके हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की बराबरी की, जिन्होंने पहली तीन पारियों में 139 रन बनाए थे। 172 रन के साथ दीपक हुड्डा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
इसके अलावा 20 साल के तिलक भारत के लिए इस फॉर्मेट में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 49 रन पर नाबाद रहने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में सुरेश रैना 49 रन पर नाबाद रहे थे।
बता दें कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तिलक पहले स्थान पर हैं। उनके बाद 128 रन के साथ वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन दूसरे स्थान पर हैं।