टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में डेब्यू कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड (Tim David) और आरोन हार्डी (Aaron Hardie) ने अपना डेब्यू किया। हालांकि इस दौरान दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज टिम ने एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। टिम साउथ अफ्रीका के…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड (Tim David) और आरोन हार्डी (Aaron Hardie) ने अपना डेब्यू किया। हालांकि इस दौरान दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज टिम ने एक उपलब्धि अपने नाम कर ली। टिम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए।
टिम डेविड उन खिलाड़ियों में से वनडे क्रिकेट खेलने वाले पहले व्यक्ति बन गए जिनका इंटरनेशनल डेब्यू गैर-वनडे टीम के लिए हुआ। टिम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने से पहले सिंगापुर के लिए डेब्यू किया था। वहीं वूमेंस में महिका गौर - उन लोगों में से वनडे क्रिकेट खेलने वाली पहली वूमेन है जिनका इंटरनेशनल डेब्यू गैर-वनडे टीम के लिए हुआ। महिका ने पहले यूएई और फिर उसके बाद इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था।
Tim David - First man to play ODI cricket among those whose international debut came for a non-ODI team.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 9, 2023
Mahika Gaur - First woman to play ODI cricket among those whose international debut came for a non-ODI team.
Coincidentally BOTH happen today.
(h/t: @AadhilSiddhique)
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 392 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 124(99) रन मार्नस लाबुशेन ने बनाये। डेविड वॉर्नर ने 106(93) रन की शतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर तबरेज़ शम्सी ने लिए।