SL vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने

Tim Southee
26 अगस्त,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। साउदी ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के रूप में लिया। करुणारत्ने को एलबीडब्लयू आउट करने के साथ ही साउदी ने अपने 250 विकेट पूरे कर लिए है।
साउदी ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट), डेनियल विटोरी (361 विकेट) औऱ ट्रेंट बोल्ट (253 विकेट) ही न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये मुकाम हासिल कर पाए हैं। बोल्ट ने भी इस मैच की पहली पारी में ही अपने 250 विकेट पूरे किए थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi