टिम साउदी के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इतिहास रचने का मौका, बना देंगे ये खास रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास मंगलवार ( 6 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनर्स के कैजली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। साउदी अगर इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए वनडे…
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास मंगलवार ( 6 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनर्स के कैजली स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। साउदी अगर इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे।
न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी के नाम है। इसके अलावा काइल मिल्स, क्रिस हैरिस और क्रिस केर्न्स के नाम भी वनडे में न्यूजीलैंड के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
बता दें तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.50 बजे से खेले जाएंगे।