पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले में मिला हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार (6 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान को मात देकर यहां पहुंचेगी।
दोनों टीमो के टी-20 रिकॉर्ड की बाक की जाए तो भारत और श्रीलंका के बीच इस फॉर्मेंट में 25 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 17 और श्रीलंका ने सिर्फ 7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।
एशिया कप टूर्नामेंट की बात की जाए तो दोनों के बीच कुल 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत औऱ श्रीलंका ने 10-10 मैच जीते हैं। इस टूर्नामेंट में दोनों की आखिरी टक्कर साल 2016 में हुई थी। बता दें कि भाऱत के बाद श्रीलंका ही वो टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने सात बार और श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है।