भारत के खिलाफ रविवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड मुकाबले के बाद पाकिस्तान टीम की चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। पाकिस्तान की जीत में अहम रोल निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का सोमवार (5 सितंबर) को एहतियाती तौर पर एमआरआई स्कैन कराया जाएगा।
भारतीय पारी के दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद को रोकने की कोशिश में रिजवान के दाहिने पैर में खिंचाव आ गया था। गेंद रोकने के लिए रिजवान ऊपर की तरफ उछले थे औऱ जिसके बाद उनका पैर जोर से जमीन पर आकर लगा था। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे।
खबरों के अनुसार रिजवान को रविवार को मैच के बाद अस्पताल भी ले जाया गया था।
रिजवान ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में छह चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 71 बनाकर पाकिस्तान की जीत तय की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
Wicketkeeper batter Mohammad Rizwan is set to undergo a precautionary MRI today after suffering a strain in his right leg against India #Cricket #AsiaCup
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 5, 2022