U-19 World Cup 2026: विल का 'पंजा', श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया बना ग्रुप-ए का 'बादशाह (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 23वें मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से रौंदा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया के साथ श्रीलंका और आयरलैंड ने भी 'सुपर-6' के लिए क्वालीफाई किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से पहले आयरलैंड और जापान के खिलाफ 8-8 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, जापान के विरुद्ध 203 रन और आयरलैंड के खिलाफ 106 रन से विशाल जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आयरलैंड ने जापान के खिलाफ एकमात्र जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।
शुक्रवार को नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 18.5 ओवरों में महज 58 रन पर सिमट गई।