'वक्त बीता है, जज़्बा नहीं..' 42 की उम्र में मोहम्मद कैफ ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मैच में इंडिया महाराज की तरफ से खलते हुए मोहम्मद कैफ ने वर्ड जायंट्स के खिलाफ शानदार कैच पकड़कर पुराने दिनों की याद दिला दी। वर्ड जायंट्स की पारी के 16 ओवर में केविल ओ'ब्रायन ने हरभजन सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा।…
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मैच में इंडिया महाराज की तरफ से खलते हुए मोहम्मद कैफ ने वर्ड जायंट्स के खिलाफ शानदार कैच पकड़कर पुराने दिनों की याद दिला दी। वर्ड जायंट्स की पारी के 16 ओवर में केविल ओ'ब्रायन ने हरभजन सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा। जिस तरफ ब्रायन ने शॉट खेला, कैफ उसी तरफ फील्डिंग कर रहे थे। कैफ ने आगे की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया। 42 की उम्र में इस तरह का कैच लपकना कमाल की बात है।
Grab it with both hands… वक्त बीता है, जज़्बा नहीं. #At42 pic.twitter.com/z7sURAYTiD
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 13, 2023
मोहम्मद कैफ ने अपने इस कैच का विडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है "दोनों हाथों से लपका...वक़्त बिता है, जज़्बा नहीं। अंदर से आपका कैफ वही है #At42" कैफ का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।