न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 100वां वनडे मैच खेला। उन्होंने इस मैच को यादगार बनाते हुए 3 विकेट झटकते हुए मेजबान टीम के टॉप आर्डर को हिलाकर रख दिया। इस दौरान बोल्ट ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। वो पहले 100 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर आ गए है। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क है।
ट्रेंट बोल्ट के नाम 100 वनडे मैचों में 190 विकेट दर्ज है। वहीं मिचेल स्टार्क ने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 196 हासिल किये थे। 189 विकेटों के साथ पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलेन मुश्ताक तीसरे स्थान पर काबिज है। चौथे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली है। उन्होंने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 179 विकेट अपने नाम कर लिए थे। अपने पहले 100 वनडे मैचों में 170 विकेटों के साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड काबिज है।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 95(78)* रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाये।