एशिया कप 2023 में सुपर 4 का तीसरा मैच बारिश के कारण अब कल रिजर्व डे वाले दिन खेला जाएगा। यह मैच पूरा कल 50 ओवर का होगा। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में कल भी बारिश के आसार है। बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था। आज के दिन का खेला खत्म होने के बाद एक बहुत अच्छी चीज देखने को मिली। शाहीन अफरीदी ने हाल ही में बेटे के पिता बने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गिफ्ट दिया। इस चीज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बुमराह के पिता बनने की खबर ने निस्संदेह उनके फैंस और शुभचिंतकों को खुशी दी है। अफरीदी का बुमराह का इस तरह से गिफ्ट देना स्पोर्ट्समैनशिप को दिखाता है। फैंस भी उनके इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे है। बुमराह ने 15 मार्च 2021 को स्पोर्ट्स प्रेसेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। वहीं 4 सितंबर 2023 को बुमराह और संजना एक प्यारे से बेटे के पिता बने थे।
Shaheen Afridi gave a gift to Jasprit Bumrah and congratulated him for becoming a father.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023
A beautiful gesture! pic.twitter.com/cdtzop2x1Y