इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर खड़ा किया। द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेले जा रहे इस मैच को बारिश के कारण 34-34 ओवर का किया गया था।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 7 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाये। उन्होंने 78 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सैम करन ने 35 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। लिविंगस्टोन और करन ने 112 (77) रन की साझेदारी निभाई। वहीं कीवी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट टिम साउदी के खाते में गए।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन, रीस टॉपली।