एशिया कप 2023 में सुपर 4 का तीसरा मैच बारिश के कारण अब कल रिजर्व डे वाले दिन खेला जाएगा। यह मैच पूरा कल 50 ओवर का होगा। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में कल भी बारिश के आसार है। 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद पहली बार रिजर्व डे पर वनडे मैच खेलेगा।
भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय विराट कोहली 8(16) और केएल राहुल 17(28) रन बनाकर खेल रहे थे। अब रिजर्व डे वाले दिन यानि कल यह मैच पूरा 50 ओवर का खेला जाएगा।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 (100) रन की साझेदारी की। रोहित ने 56(49) और गिल ने 58(52) रन की पारिया खेली। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने लिया।
On to the reserve day
— ICC (@ICC) September 10, 2023
India will resume their innings tomorrow as persistent rain has put a halt on proceedings #AsiaCup2023 | #INDvPAK | https://t.co/01BrLxunr3 pic.twitter.com/sDwzdRGtuC
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।