एशिया कप 2023 में सुपर 4 का तीसरा मैच बारिश के कारण अब कल रिजर्व डे वाले दिन खेला जाएगा। भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद बारिश रुकी और ग्राउंड स्टाफ को मैदान सुखाने में काफी टाइम लग गया। मैदान जैसे ही सूखा वैसे फिर बारिश आ गयी। अंत में अंपायर्स ने मैच को रिजर्व डे वाले दिन शिफ्ट कर दिया। भारत 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद पहली बार रिजर्व डे पर वनडे मैच खेलेगा।
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर जब 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को रोकना पड़ गया। बारिश के कारण जब मैच रोका गया उस समय विराट कोहली 8(16) और केएल राहुल 17(28) रन बनाकर खेल रहे थे। अब रिजर्व डे वाले दिन यानि कल यह मैच पूरा 50 ओवर का खेला जाएगा। आपको बता दे कि राहुल ने अपनी इस पारी में 2 चौके भी जड़े। उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
India vs Pakistan reserve day will begin at 3 pm IST.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023
- There is high chances of rain tomorrow. pic.twitter.com/oKOsSdVtmM
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 (100) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रोहित ने 49 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं गिल ने 52 गेंद में 10 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से एक-एक विकेट शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने लिया।