एशिया कप के हीरो अथर्व मुंबई टीम में शामिल

Ankolekar
मुंबई, 17 सितम्बर - भारत की अंडर-19 एशिया कप में जीत के हीरो रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व अंकोलेकर को आगामी विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म स्पिनर अंकोलेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में पांच विकेट लिए थे।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर टीम की घोषणा की गई। श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान होंगे। मुंबई को एलीट ग्रुप-ए में रखा गया है और उसके सभी मैच बेंगलुरू में होंगे।
टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), जय बिस्टा, आदित्य तारे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शुभम रंजन, एकनाथ केरकर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, शार्दुल ठाकुर, सिद्धेश लाड, यशसवी जायसवाल, क्रुतिक हनगावाड़ी और शशांक अत्तार्दे।
आईएएनएस
Advertisement
Read Full News: एशिया कप के हीरो अथर्व मुंबई टीम में शामिल
Latest Cricket News In Hindi