यूएई ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यूएई के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल औऱ वनडे मैच खेलने वाले रोहन मुस्तफा को टीम में जगह नहीं मिली है। एशिया कप क्वालीफायर में मुस्तफा यूएई की टीम का हिस्सा थे। जिसमें उन्हें सिर्फ कुवैत के खिलाफ खेलने का मौका मिला था।
टीम में 16 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर अयान खान को मौका मिला है। जिन्होंने इस साल की शुरूआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम की कप्तानी सीपी रिजवान ही करेंगे, जिन्हें एशिया कप क्वालीफायर मे अहमद रजा की जगह कप्तान बनाया गया था।
विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा,सुल्तान अहमद और फहद नवाज को रिजर्व के तौर पर चुना गया है।
यूएई टी-20 वर्ल्ड कप में पहले राउंड में ग्रुप ए का हिस्सा है। जिसमें उसके अलावा श्रीलंका, नीदरलैंड औऱ नामिबिया की टीम शामिल है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूएई की टीम
सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्या अरविंद (उप-कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान।
ANNOUNCEMENT #UAECricket's @ICC #Men's #T20WorldCup team is locked in & ready to take flight!
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 17, 2022
All the details, including reserves, https://t.co/CzxnYjrdGS pic.twitter.com/vpKjMqHFxA