43 साल के खिलाड़ी को T20 World Cup 2024 की टीम में मिली जगह, युगांडा ने की टीम की घोषणा
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युगांडा इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी का हिस्सा हैं, जिसमें उसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पपुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान भी शामिल है। युगांडा…
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। युगांडा इस टूर्नामेंट में ग्रुप सी का हिस्सा हैं, जिसमें उसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पपुआ न्यू गिनी और अफगानिस्तान भी शामिल है। युगांडा पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगी।
ब्रायन मसाबा को टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा 43 साल के फ्रैंक एनसुबुगा भी टीम का हिस्सा हैं। वह 1997 आईसीसी ट्रॉफी में भी युगांडा के लिए खेल चुके हैं। पहला मैच खेलते ही वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ओमान के मोहम्मद नदीम और नसीम ख़ुशी के नाम है, जिन्होंने 41 साल की उम्र में टी-20 वर्ल्ड कप खेला था।
युगांडा की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 3 जून को अफगाानिस्तान के खिलाफ गुयाना में खेलेगी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए युगांडा टीम
ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाज़ी, रोजर मुकासा, कॉसमास क्युवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैसवा, अल्पेश रामजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेसेनडो, बिलाल हसुन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी , रौनक पटेल।
रिजर्व खिलाड़ी: इनोसेंट म्वेबेज़, रोनाल्ड लुटाया
UGANDA T20I WORLD CUP SQUAD 2024....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 6, 2024
- The best innovative way to announce the team award goes to Uganda. https://t.co/QrZFWc7NRI