अमेरिका ने पहले T20I में बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने खेली तूफानी पारी
अमेरिका ने ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार (21 मई) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला था, जिसे अमेरिका ने जीतकर इतिहास रच दिया। आयरलैंड के बाद…
अमेरिका ने ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में मंगलवार (21 मई) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में यह पहला मुकाबला था, जिसे अमेरिका ने जीतकर इतिहास रच दिया। आयरलैंड के बाद बांग्लादेश दूसरा पूर्ण सदस्य देश है, जिसके खिलाफ अमेरिका ने जीत हासिल की है।
इस जीत से अमेरिका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें तौहीद हृदयोय ने 47 गेंदों में 58 रन और महमूदुल्लाह ने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 3 विकेट, अली खान, जेसी सिंह और सौरभ नेत्रवलकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में अमेरिका ने 3 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम के लिए कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में नाबाद 34 रन और हरमीत सिंह ने 13 गेंदों में नाबाद 33 रन की तूफानी पारी खेलकर जीत में अहम रोल निभाया। इसके अलावा स्टीवन टेलर ने 28 रन ड्रीज़ गूस ने 23 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट, शोरफुल इस्लाम और रिशाद होसैन ने 1-1 विकेट चटकाया।
HISTORY IN T20I CRICKET....!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 21, 2024
- USA DEFEATED BANGLADESH IN THE FIRST T20I. Corey Anderson 34*(25) & Harmeet Singh 33*(13) with the finish. pic.twitter.com/ybJqg3joEI