श्रेयस अय्यर ने तूफानी पचासा जड़कर रचा इतिहास, IPL प्लेऑफ में धोनी और रोहित शर्मा की बराबरी की
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार (21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने 24 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने…
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार (21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। अय्यर ने 24 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े।
इसके साथ ही अय्यर आईपीएल प्लेऑफ में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनका कप्तानी करते हुए आईपीएल प्लेऑफ में दूसरा पचास प्लस स्कोर है औऱ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की बराबरी की।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
STAT ALERT
Most 50s as a captain in playoffs:
2 - Shreyas Iyer (6 Innings)*
2 - MS Dhoni (21 Innings)
2 - Rohit Sharma (15 Innings)
2 - David Warner (6 Innings) pic.twitter.com/wGjuNzu8ia— KKR Vibe (@KnightsVibe) May 21, 2024