वेंकटेश अय्यर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मंगलवार (21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में शानदार अर्धशतक जड़ा और 28 गेंदों में5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली।
…
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मंगलवार (21 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में शानदार अर्धशतक जड़ा और 28 गेंदों में5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली।
इसके अर्धशतकीय पारी के साथ ही अय्यर ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल प्लेऑफ में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले भारत के पहले औऱ कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। अय्यर ने इससे पहले आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ औऱ फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
अय्यर से पहले आईपीएल में लेंडल सिमंस ने यह कारनामा किया था।
Players with 3 Consecutive 50+ Scores in IPL Playoffs
Lendl Simmons
Venkatesh Iyer*#KKRvsSRH— (@Shebas_10dulkar) May 21, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 19.3 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।