उस्मान ख्वाजा ने शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में की डेविड वॉर्नर की बराबरी
उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बना लिया है।
एशिया में बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में ख्वाजा संयुक्त…
उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बना लिया है।
एशिया में बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में ख्वाजा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आठवीं बार एशिया में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इस मामले में उन्होंने साथी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बराबरी की, जो चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने एशिया में टेस्ट क्रिकेट में 10 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। बता दें कि ख्वाजा 2017 के बाद पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत में टेस्ट शतक जड़ा है। उनसे पहले ये कारनामा स्टीव स्मिथ ने किया था।