VIDEO: संजय मांजरेकर ने चुने वो 10 खिलाड़ी जो MI vs KKR मैच में मचा सकते हैं धमाल
आईपीएल के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना केकेआर से होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन 5-5 खिलाड़ियों को चुना है जो मुंबई और केकेआर के बीच होने वाले मैच में चमक सकते हैं।
इन खिलाड़ियों में उन्होंने…
आईपीएल के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना केकेआर से होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन 5-5 खिलाड़ियों को चुना है जो मुंबई और केकेआर के बीच होने वाले मैच में चमक सकते हैं।
इन खिलाड़ियों में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक और कीरोन पोलार्ड को रखा है। इसके अलावा उन्होंने जसप्रीत बुमराह और एडम मिल्ने को भी रखा है।
केकेआर के पांच खिलाड़ियों के रूप में उन्होंने शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन और आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को रखा है।
With Rohit Sharma expected to be back for Mumbai, they hold the upper hand heading into the game. #Dafanewsindia
Presented by @DafanewsIndia
Check out Dafa News here: https://t.co/9dACPD5ATd
Complete preview: https://t.co/xpgXFPdzjJ pic.twitter.com/5foIteFU3A— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) September 23, 2021