Vijay Hazare Trophy: विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह के विस्फोटक शतक से पंजाब ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (167) के शानदार शतक की बदौलत पंजाब ने होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में विदर्भ को चार विकेट से हरा दिया।
विदर्भ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैज फैजल के 99 गेंदों पर नौ चौकों…
सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (167) के शानदार शतक की बदौलत पंजाब ने होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में विदर्भ को चार विकेट से हरा दिया।
विदर्भ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैज फैजल के 99 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 101 रन, गणेश सतीश के 82 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन तथा अक्षय वाडेकर के 53 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 63 रन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 290 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने प्रभसिमरन के 140 गेंदों पर 13 चौकों और नौ छक्कों की मदद से 167 रन की पारी के दम पर 47.5 ओवर में छह विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने चार विकेट, हरप्रीत बरार ने चार विकेट और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।
पंजाब की पारी में प्रभसिमरन के अलावा सनवीर सिंह ने 31 और अनमोल मल्होत्रा ने 21 रन बनाए जबकि हरप्रीत 24 रन बनाकर नाबाद रहे। विदर्भ की तरफ से सौरभ दुबे ने दो विकेट, आदित्य तारे ने एक विकेट, आदित्य सवर्टे ने एक विकेट और अक्षय कार्नेवर ने एक विकेट लिया।