जिसकी गेंदबाज़ी के दीवाने बने SACHIN TENDULKAR, उनका नाम तक नहीं जानती वायरल बॉलिंग गर्ल 'सुशीला मीणा'
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कौन नहीं जानता? उनके दुनियाभर में करोड़ों दीवाने हैं, आज भी मास्टर ब्लास्टर के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनके आस-पास भी कोई नहीं भटक रहा। गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स अकाउंट से यंग गर्ल 'सुशीला मीणा' का एक बॉलिंग वीडियो साझा किया था, लेकिन आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि जिस 'यंग गर्ल' के तेंदुलकर दीवाने बन गए, वो तो खुद मास्टर ब्लास्टर का नाम तक नहीं जानती
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi