IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I से पहले आई बुरी खबर, टीम इंडिया के 2 दिग्गज हुए बाहर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले विराट कोहली औऱ केएल राहुल को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को आराम देने का फैसला किया है।
बता…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच से पहले विराट कोहली औऱ केएल राहुल को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। क्रिकबज की खबर के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को आराम देने का फैसला किया है।
बता दें कि भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
मंगलवार को दूसरे टी-20 के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है। कुलदीप सेन, उमरान मलिक और आर साई किशोर बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।