साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के पास भारत के खिलाफ मंगलवार (4 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मिलर अगर इस मुकाबले में तीन छक्के मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
मिलर ने अब तक 106 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 92 पारियों में कुल 97 छ्कके जड़े हैं। रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल,क्रिस गेल, इयोन मोर्गन, एरॉन फिंच, पॉल स्टर्लिंग, एविन लुईस, विराट कोहली, कॉलिन मुनरो और जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने ही इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है।
गौरतलब है कि मिलर ने भारत के खिलाफ गुवाहटी में हुए दूसरे टी-20 में तूफानी शतक जड़ा था। मिलर ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से आठ चौके और सात छक्के निकले थे। हालांकि उनकी यह पारी टीम की जीत के नाकाफी साबित हुई।